बाइल्स ने बताया- ओलंपिक्स में वापसी से 2 दिन पहले उनकी आंटी का हुआ था 'अप्रत्याशित' निधन

4 बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने खुलासा किया है कि टोक्यो ओलंपिक्स में उनकी वापसी करने से 2 दिन पहले ही उनकी आंटी का 'अप्रत्याशित' निधन हो गया था। गौरतलब है, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर टोक्यो ओलंपिक्स में कई इवेंट्स से हटने वालीं 24-वर्षीय बाइल्स ने मंगलवार को बैलेंस बीम इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था।

Load More