बिहार के किन ज़िलों में कितनी है राष्ट्रीय महत्व वाले संरक्षित स्मारकों की संख्या?

केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया है कि बिहार में वर्तमान में राष्ट्रीय महत्व वाले 70 संरक्षित स्मारक/स्थल हैं। इसमें पटना व गया में 11-11, जहानाबाद में 9, नालंदा में 8, पश्चिमी चंपारण में 7, रोहतास में 5, भागलपुर में 4, पूर्वी चंपारण व वैशाली में 3-3 और कैमूर में 2 संरक्षित स्मारक/स्थल हैं।

Load More