बिहार में एनडीए के लोकसभा सीट बंटवारे से खफा पशुपति पारस ने छोड़ा केंद्रीय मंत्री पद
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे में अपनी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। इस सीट बंटवारे में पारस के भतीजे चिराग पासवान की एलजेपी(आर) को 5 सीटें मिली हैं।