बिहार में चोरों ने 6 महीने पहले चुराई राधा व कृष्ण की मूर्तियां लौटाईं, कहा- सज़ा मिल गई है
सीतामढ़ी (बिहार) में चोरों ने एक मंदिर से 6 महीने पहले चुराई राधा व कृष्ण की मूर्तियां लौटा दी हैं। चोरों ने मूर्तियों को एक खेत में बोरे में भरकर एक पत्र के साथ रख दिया जिसमें कथित तौर पर लिखा था, "भगवान से सज़ा मिल गई है, क्षमा कर दीजिए।" मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।