बिहार में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- निजी कारणों से लिया फैसला
बिहार के नरकटियागंज से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वर्मा ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि वह निजी कारणों से ये फैसला ले रहीं हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। गौरतलब है कि 2020 में रश्मि ने विधानसभा चुनाव जीता था।