बीएमसी ने कांग्रेस नेता का फिल्म स्टूडियो तोड़ा, यहां हुई थी 'रामसेतु' व 'आदिपुरुष' की शूटिंग
कांग्रेस नेता असलम शेख द्वारा मुंबई के मड आइलैंड में बनवाए गए फिल्म स्टूडियो को शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने तोड़ दिया। बकौल रिपोर्ट्स, अस्थाई स्टूडियो बनाने की अनुमति दी गई थी लेकिन स्थाई ढांचा बनाया गया जिसके बाद एनजीटी ने इसे अवैध घोषित किया था। इस स्टूडियो में फिल्म 'रामसेतु' और 'आदिपुरुष' की शूटिंग हो चुकी है।