बीजेपी के पहले लोकसभा चुनाव में पार्टी के कौनसे 2 नेता किस सीट से बने थे सांसद?

लोकसभा चुनाव-1984 में बीजेपी ने सिर्फ 2 सीटें जीती थीं और हनमकोंडा (आंध्र प्रदेश) से बीजेपी उम्मीदवार चंदूपतला जंगा रेड्डी व मेहसाणा (गुजरात) से पार्टी के एके पटेल ने जीत दर्ज की थी। 1980 से अस्तित्व में आई बीजेपी का यह पहला लोकसभा चुनाव था और पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर (एमपी) से चुनाव हार गए थे।

Load More