बीजेपी को वोट दिया तो न नौकरी मिलेगी और न छोकरी: जयंत चौधरी

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में एक रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर शादी करनी है तो बीजेपी को वोट न दें। जयंत ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो न नौकरी मिलेगी और न छोकरी। बतौर जयंत, बीजेपी का अहंकार चुनाव परिणामों के बाद चूर-चूर हो जाएगा।

Load More