बीजेपी नेता अशोक कौल का दावा- घाटी में लौट रहे हैं कश्मीरी पंडित
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के महासचिव अशोक कौल ने दावा किया है कि पहली बार प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने घाटी में लौटना शुरू किया है। बकौल कौल, वह मंगलवार को श्रीनगर शहर में कुछ मंदिरों के आसपास गए थे जहां उन्होंने कश्मीरी पंडितों को नवरात्रि पर हवन करते हुए देखा, जिसे स्थानीय पंडित 'नवरेह' के रूप में मनाते हैं।