बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट हैक, कहा- आशा करती हूं कि हैकर नफरत न फैलाए
बीजेपी नेता व अभिनेत्री खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को कथित तौर पर हैक पाया गया। सुंदर ने कहा कि वह तमिलनाडु के डीजीपी से मिलकर उनसे हैकिंग की शिकायत करेंगी। उन्होंने कहा, “हैकर ने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं…इसलिए आशा है कि वह नफरत या हिंसा नहीं फैलाएगा...इसका इस्तेमाल किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में नहीं होना चाहिए।”