बुमराह को बधाई देने के लिए मयंक ने संजना की जगह गलती से संजय बांगड़ को किया टैग
भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को शादी की बधाई देने के लिए ट्विटर पर गलती से संजना की जगह पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ को टैग कर दिया। कई फैन्स इस पर कमेंट करने लगे जिसके बाद मयंक ने ट्वीट डिलीट कर दिया। एक फैन ने लिखा, "भाई, रवि शास्त्री के साथ ज़्यादा समय मत बिताओ।"