बेटी के आरोपी संग संबंधों को जानता था: शाहबाद हत्याकांड में एफआईआर में मृतका के पिता

दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड मामले में मृतका के पिता ने एफआईआर में कहा है कि वह बेटी के आरोपी के साथ संबंधों को जानते थे और उससे दूर रहने व पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते थे। उन्होंने कहा, "बेटी से युवक का साथ छोड़ने के लिए कहते तो वह हमसे लड़कर दोस्त के घर चली जाती थी।"

Load More