बेटे का नाम जहांगीर रखने पर हमें अश्लील और नफरत भरे कमेंट्स मिले: ऐक्टर चिन्मय मंडलेकर
ऐक्टर चिन्मय मंडलेकर ने बताया है कि अपने बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर के नाम पर रखने को लेकर उन्हें हमेशा अश्लील और नफरत भरे कमेंट्स मिले। फिल्मों में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा चुके चिन्मय ने कहा, "हमें हमेशा से बेटे के नाम के कारण ट्रोल किया गया, इससे मेरा परिवार मानसिक रूप से प्रभावित हुआ है।"