बेटे के साथ यूएस में प्रवेश के लिए सैनिक के सामने गुहार लगाती मां की फोटो वायरल

एक मां द्वारा बेटे के साथ अमेरिका में प्रवेश के लिए मेक्सिकन सैनिक के सामने गुहार लागने की तस्वीर वायरल हो रही है। उसने सैनिक से कहा, "मुझे वापस मत भेजने दो...अपने बेटे को एक बेहतर ज़िंदगी देना चाहती हूं।" अमेरिका के दबाव के बाद मेक्सिको ने अवैध आव्रजन को रोकने के लिए सीमा पर नियंत्रण सख्त कर दिया है।

Load More