बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं बल्कि आमिर के निजी कारणों से नहीं चली 'लाल...': कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से ऐक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' विफल नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "इसका बॉयकॉट कल्चर से लेना-देना नहीं है...ऐसा निजी कारणों से हुआ...आपने (आमिर) हमारे देश को दुनिया के सामने असहिष्णु कहा...हमारी प्रतिष्ठा धूमिल की...आपको भारतीय होने पर शर्म आती है।"

Load More