भाई कहकर मिलवाया था: श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव को लेकर पहले पति राजा चौधरी

ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने दावा किया है कि श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी से पहले उन्हें भाई कहकर मिलवाया था। राजा ने कहा, "(कहती थी) 'भाई है मेरा, भाई का दोस्त। बाद में वह लवर बन गया, पति बन गया।" राजा ने बताया कि अभिनव कोहली बाद में उनके पास रोते हुए आए थे।

Load More