भाई साहब PM को गाली देते रहते हैं, दूसरे देश में ऐसा संभव है?: प्रकाश राज को लेकर अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अभिनेता प्रकाश राज को लेकर कहा, "भाई साहब हमेशा प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं...किसी दूसरे देश में ऐसा हो सकता है?" वहीं, 'राष्ट्रवादी फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अनुराग कश्यप, नसीरुद्दीन शाह और प्रकाश राज में से किसे लेंगे?' सवाल पर खेर ने कहा, "चारों को, ताकि उनकी सोच बदले।"