भिखारी देश है पाकिस्तान, 75 वर्ष के बाद भी कटोरा लेकर लोन मांग रहा है: रवि किशन
अभिनेता व बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है, "...पाकिस्तान कितना भिखारी देश है कि 75-वर्षों के बाद भी वह अभी भी कटोरा लेकर लोन मांग रहा है। लड़ाई शुरू नहीं हुई कि उसने आईएमएफ से इतना बड़ा लोन लिया।" उन्होंने कहा, "उसकी (पाकिस्तान) सोच है कि वह फिर आतंकवाद को पालेगा-पोसेगा...लेकिन हमारे सैनिक पूरी तरह से तैयार हैं।"