भोपाल में जंगल में मिली कार से ज़ब्त किए गए ₹52 करोड़ को लेकर ईडी ने किया खुलासा
भोपाल (मध्य प्रदेश) में जंगल में मिली कार से ज़ब्त किए गए ₹52 करोड़ के सोने और कैश को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया है। ईडी ने बताया कि यह सोना-कैश पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का है और शर्मा की अपराध के ज़रिए अर्जित की गई अब तक करीब ₹100 करोड़ की चल-अचल संपत्ति ज़ब्त की गई है।