भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव, JCB से किया जा रहा लोगों का रेस्क्यू
बेंगलुरु (कर्नाटक) में रविवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव हुआ जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के कई इलाकों के वीडियो सामने आए हैं जिनमें कारें व अन्य वाहन आधे डूबे दिख रहे हैं। इसके अलावा जेसीबी व नाव के ज़रिए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।