भारती एयरटेल का जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर हुआ ₹5948 करोड़, रेवेन्यू भी 28% उछला
भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में ₹5,948 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹4,159 करोड़ के मुकाबले 43% अधिक है। वहीं, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 28% बढ़कर ₹49,463 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर मंगलवार को एनएसई पर 0.82% बढ़कर ₹1,930.30 पर बंद हुआ।