भारती सिंह ने समय रैना का किया सपोर्ट, कहा- खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे
कॉमेडियन भारती सिंह ने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में भद्दी टिप्पणी वाले विवाद के बीच समय रैना का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, "समय बहुत अच्छा लड़का है और टैलेंटेड भी...वह जेन-ज़ी की पसंद है...खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे।" गौरतलब है, भारती सिंह भी अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ समय रैना के शो पर जा चुकी हैं।