भारत और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे पश्चिमी देश: रूस के विदेश मंत्री
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि पश्चिमी देश भारत और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। बकौल लावरोव, पश्चिमी देश आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का संगठन) की भूमिका को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहा है। बकौल लावरोव, पश्चिमी देश दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी प्रभावशाली भूमिका में आना चाहते हैं।