भारत की 'अग्नि' मिसाइलों के सामने कहां टिकती है पाकिस्तान की 'अब्दाली'?

भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने सतह-से-सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'अब्दाली' का परीक्षण किया है जिसकी रेंज 450-किलोमीटर है। भारत की अग्नि-1 की रेंज 700 किमी, अग्नि-2 की 2000 किमी, अग्नि-3 की 3000 किमी, अग्नि-4 की 4000 किमी, अग्नि-5 की 5000 किमी है। अग्नि-5 पाकिस्तान के अंदर के इलाकों को भी निशाना बना सकती है।

Load More