भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है पाक, परमाणु भंडार को बना रहा आधुनिक: अमेरिका
अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की 2025 की थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु भंडार को आधुनिक बना रहा है और 'पाकिस्तान के मास डिस्ट्रक्शन (सामूहिक विनाश) हथियार कार्यक्रमों की विदेशी सामग्री और टेक्नोलॉजी चीनी सप्लायर से ली गई है'।