भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनी 'महावतार नरसिम्हा'
होम्बाले फ़िल्म्स के निर्माताओं के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर ₹105 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार, 'महावतार नरसिम्हा' भारत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।