भारत के अलावा इन देशों में भी मौजूद है लखनऊ नाम की जगहें

भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में लखनऊ मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के ओंटारियो, अमेरिका के पेंसिल्वेनिया और वेस्ट वर्जीनिया के हैम्पशायर में लखनऊ है। ऑस्ट्रेलिया में एक नहीं बल्कि दो लखनऊ हैं जिनमें से एक न्यू साउथ वेल्स और दूसरा विक्टोरिया में है। वेस्ट वर्जीनिया के लखनऊ को 'कासल इन द क्लाउड' भी कहा जाता है।

Load More