भारत के उत्तरी और पश्चिमी भागों में 21 एयरपोर्ट 10 मई तक रहेंगे बंद
भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में मौजूद 21 एयरपोर्ट 10 मई तक यात्री उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। इनमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर, पंजाब के अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, हलवारा, हिमाचल प्रदेश के शिमला और धर्मशाला, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ शामिल हैं। इस दौरान कोई भी फ्लाइट इन एयरपोर्ट से संचालित नहीं होगी।