भारत को एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन लेने होंगे 7 विकेट, इंग्लैंड को बनाने होंगे 536 रन
एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 72/3 रहा और जीत के लिए इंग्लैंड 536 रन और बनाने होंगे। भारत ने दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर दी थी। वहीं, मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए।