भारत की ओर नज़र उठाने का एक ही अंजाम होगा विनाश: पाकिस्तान व आतंकियों से पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस के संबोधन में कहा है "हमने 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। 100 आतंकी मारे गए।" उन्होंने कहा, "आतंकियों के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नज़र उठाने का एक ही अंज़ाम होगा...विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकी बैठे थे...भारतीय सेनाओं ने उसे भी धूल चटा दी।"

Load More