भारत की कुल संपत्ति का 59% हिस्सा केवल 1% अमीरों के पास है: बर्नस्टीन
बर्नस्टीन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की कुल घरेलू संपत्ति $19.6 ट्रिलियन है जिसमें से $11.6 ट्रिलियन यानी 59% केवल ‘उबर रिच’ के पास है। यह अमीर वर्ग देश की सिर्फ 1% आबादी है। इनकी अधिकांश संपत्ति रियल एस्टेट और सोने जैसे पारंपरिक साधनों में लगी है। केवल $2.7 ट्रिलियन की संपत्ति ही फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट (म्यूचुअल-फंड, इक्विटी) में लगी है।