भारत को गंदी व धूल भरी जगह सोचकर मास्क लेकर आया था कोरियन टूरिस्ट, बताया कैसे हुई गलतफहमी

एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर ने बताया है कि भारत घूमने आया उसका एक दक्षिण कोरियाई दोस्त अपने साथ ढेर सारे फेस मास्क व पुराने कपड़े लेकर आया। बकौल शख्स, भारत आने से पहले उसके दोस्त ने कोरियन में 'इंडो' लिखकर ऑनलाइन तस्वीरें सर्च की थी और भारत को धूल व गंदगी से भरा सोचकर वह ढेर सारे मास्क लेकर आया।

Load More