भारत की यूरोप के 4 और देशों के साथ फ्री ट्रेड डील, अब सस्ती हो जाएंगी ये चीज़ें
भारत ने स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टाइन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) किया है। इस एफटीए के तहत स्विट्ज़रलैंड के 94% से अधिक सामानों पर भारत में कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी और स्विस चॉकलेट व घड़ी जैसे सामान सस्ते हो जाएंगे। गौरतलब है कि इस समय स्विस चॉकलेट पर भारत 30% ड्यूटी लगाता है।