भारत की यह डिफेंस कंपनी बनाएगी घातक ड्रोन, फ्रांस से हुई डील; शेयर में आया उछाल
भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 2% तक चढ़कर ₹1325.05 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के रक्षा मंत्रालय को AAROK मानव रहित हवाई वाहन की पेशकश करने के लिए फ्रांसीसी कंपनी टर्गिस गेलार्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।