भारत का रुख हमेशा ज़िम्मेदार रहा हैः अमेरिकी विदेश मंत्री से बात करने के बाद एस जयशंकर
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत का रुख हमेशा 'संतुलित व ज़िम्मेदाराना' रहा है। इससे पहले अमेरिका ने भी इस बातचीत को लेकर बयान जारी किया था। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारत व अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को भी बातचीत की थी।