भारत के लिए 'पुलवामा 2' जैसा पल: पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व J&K डीजीपी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बुधवार को कहा, "यह भारत के लिए 'पुलवामा 2' जैसा पल है।" उन्होंने कहा, "यह महज़ संयोग नहीं है कि 2 दिन पहले आसिम मुनीर (पाकिस्तानी सेना प्रमुख) ने अतार्किक बातें कहीं और फिर ऐसा हमला हुआ जिसमें पर्यटकों का धर्म पूछा गया।"