भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $4.5 बिलियन बढ़कर $690.61 बिलियन पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को समाप्त सप्ताह में $4.55 बिलियन बढ़कर $690.62 बिलियन पहुंच गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, स्वर्ण भंडार $4.52 बिलियन बढ़कर $86.34 बिलियन हो गया। वहीं, विदेशी मुद्रा संपत्ति भी $196 मिलियन बढ़कर $581.37 बिलियन हो गईं। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में $2.06 बिलियन की गिरावट दर्ज की गई थी।

Load More