भारत की सख्ती के बाद तुर्किये की कंपनी चेलेबी एविएशन के तेज़ी से गिरे शेयर

'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, तुर्किये की एयरपोर्ट सर्विस कंपनी 'चेलेबी एविएशन' के शेयर शुक्रवार को इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज पर 222 अंक (10%) गिरकर ₹2,002 पर बंद हुए। कंपनी के शेयर पिछले 4 कारोबारी सत्र में करीब 30% तक टूटे हैं। भारत सरकार के चेलेबी की सुरक्षा मंज़ूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के बाद शेयरों में गिरावट आई है।

Load More