भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल रहे शिविंदर मोहन ने दाखिल की दिवालियापन की अर्ज़ी

फोर्टिस और रेलिगेयर के सह-संस्थापक शिविंदर मोहन सिंह ने दिल्ली के नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में निजी दिवालियापन के लिए याचिका दायर की है। कभी भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार रहे शिविंदर ने अपनी याचिका में जापानी कंपनी डाईची सांक्यो के साथ ₹3,500 करोड़ के विवाद और रेलिगेयर में कुप्रबंधन को अपनी वित्तीय बदहाली का कारण बताया है।

Load More