भारत की सबसे उन्नत सरकारी इमारत 'कर्तव्य भवन' की क्या हैं खासियतें जिसका PM ने किया उद्धाटन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया जिसे भारत की सबसे उन्नत सरकारी इमारत कहा जा रहा है। भवन में 24 मुख्य कॉफ्रेंस हॉल, 67 मीटिंगरूम या वर्क हॉल व 600 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है। इसमें एलईडी लाइटें लगी हैं व इसकी छत पर लगे सोलर पैनल 5.34 लाख/प्रतिवर्ष यूनिट से अधिक बिजली पैदा करेंगे।