'भारी नुकसान' का हवाला देकर पाक ने सहयोगी देशों से मांगा कर्ज़, बाद में बताया 'हैकर्स की करतूत'

पाकिस्तान ने भारत संग संघर्ष में 'भारी नुकसान' का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से कर्ज़ मांगा है। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने X पर लिखा, "बढ़ते युद्ध, शेयरों में गिरावट के बीच...अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से तनाव कम करने में...मदद मांगते हैं।" बकौल रिपोर्ट्स, ट्वीट वायरल होने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि अकाउंट हैक हो गया था।

Load More