भारत कुछ खास नहीं कर सकता: केरल की नर्स की यमन में फांसी की तारीख से पहले SC से सरकार

भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सज़ा को रोकने के लिए 'कुछ खास नहीं कर सकती' है। सरकारी वकील एजी वेंकटरमणि ने कहा, "एक बिंदु है जहां तक भारत सरकार जा सकती है। हम वहां पहुंच चुके हैं...यमन दुनिया के किसी अन्य हिस्से जैसा नहीं है।"

Load More