भारत कैब सर्विस शुरू करने के लिए 8 सहकारी समितियों ने मिलाया हाथ, कब शुरू होगी सेवाएं?

भारत का सहकारी क्षेत्र इस साल के अंत तक 'भारत ब्रांड' के तहत कैब सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत के लिए एनसीडीसी व इफको समेत कुल 8 प्रमुख सहकारी समितियां एकसाथ आई हैं। इस कैब सर्विस को ₹300 करोड़ की अधिकृत पूंजी प्राप्त है और 4 राज्यों में 200 ड्राइवरों को इसमें शामिल किया गया है।

Load More