भारत ने उत्तर कोरिया में 4 वर्ष बाद खोला दूतावास, आलियावेती लोंगेकुमेर को बनाया गया राजदूत

भारत ने करीब 4 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में एक बार फिर अपना दूतावास खोल दिया है। वहीं, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अलियावाती लोंगकुमेर को उत्तर कोरिया में राजदूत नियुक्त किया है। अलियावाती लोंगकुमेर अब तक पराग्वे के भारतीय दूतावास में शेफ द मिशन यानी प्रमुख के पद पर तैनात थे।

Load More