भारत ने पाकिस्तान और पीओके में किन 9 जगहों पर किया हमला?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में देर रात 9 जगहों पर हमला किया। बकौल रिपोर्ट्स, इन जगहों में बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई कैंप, बिलाल कैंप, कोतली कैंप, बरनाला कैंप, सरजल कैंप और महमूना कैंप शामिल हैं। बहावलपुर और मुरीदके को आतंकी सगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है।