भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस को क्यों निशाना बनाया?

भारत ने बीती रात पाकिस्तान के 3 एयरबेस (नूर खान, मुरीद और रफीकी) पर हमला किया। राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील सैन्य परिसरों में शामिल है और वायु सेना के संचालन व वीआईपी मूवमेंट में काम आता है। वहीं, मुरीद एयरबेस पाकिस्तान के ड्रोन वॉरफेयर प्रोग्राम का अहम हिस्सा है।

Load More