भारत ने बनाया मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका, संक्रमण और प्रसार दोनों पर करेगा असर
ICMR और RMRCE के वैज्ञानिकों ने 'AdFalciVax' नामक पहला स्वदेशी मलेरिया टीका विकसित किया है, जो संक्रमण और प्रसार दोनों को रोकने में सक्षम है। यह टीका डेंगू से पहले मलेरिया उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब इसके उत्पादन के लिए प्राइवेट कंपनियों से समझौते की प्रक्रिया शुरू हो गई है।