भारत ने मालदीव को दी ₹420 करोड़ की आर्थिक सहायता

भारत ने अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत मालदीव को 'आपातकालीन वित्तीय सहायता' के रूप में $50 मिलियन (करीब ₹420 करोड़) की राशि को 1-साल के लिए रोलओवर किया है। गौरतलब है, इस ट्रेज़री बिल को 2019 में एक वर्ष की अवधि के लिए जारी किया गया था। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भारत को धन्यवाद दिया है।

Load More