भारत ने लॉन्च किए चिप वाले ई-पासपोर्ट

भारत ने औपचारिक तौर पर चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। इन पर एक गोल्ड चिप होगी जिसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) होगी। इस चिप में पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगर प्रिंट और आईरिस स्कैन समेत पूरा बायोमेट्रिक डेटा मौजूद रहेगा। गौरतलब है, अप्रैल 2024 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ई-पासपोर्ट जारी होने शुरू हुए थे।

Load More