भारत-पाक तनाव के बीच 20% तक चढ़े ड्रोन कंपनियों के स्टॉक्स, लगा अपर सर्किट
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार में ड्रोन्स बनाने वालीं कंपनियों के स्टॉक्स 20% तक चढ़ गए। सत्र के दौरान आइडियाफोर्ज के शेयर ने 20%, द्रोणाचार्य और ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ ने 5-5% का अपर सर्किट टच किया। इसके साथ ही भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जैसे अन्य डिफेंस शेयरों में भी बढ़त देखी गई।